फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मुंबई के भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष को इस बैंक ने घोषित किया विलफुल डिफॉल्टर

मुंबई भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईपी) के अध्यक्ष मोहित भारतीय की अखबर में तस्वीर छापकर उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। बैंक का कहना है कि अव्यान ऑर्नामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बैंक से लिया कर्ज नहीं भरा है। बैंक ने मोहित भारतीय और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र कपूर की तस्वीर लागकर उन्हें कसूरवार कर्जदार घोषित कर दिया है।

बैंक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
वहीं दूसरी ओर मोहित भारतीय ने चेतावनी दी है कि वह बैंक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। मोहित ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि वह इस कंपनी में कोई पार्टनर नहीं थे, बल्कि पर्सनल गारंटर थे। उनका कहना है कि वह बीते दो सालों में अपने हिस्से का 76 करोड़ रुपये लौटा चुके हैं। बावजूद इसके बैंक ने उनकी तस्वीर जारी की, जिससे उनकी काफी बदनामी हुई है। मोहित ने पत्र जारी करते हुए लिखा है, “बैंक ऑफ बड़ौदा 2014 के इस मामले में लोअर कोर्ट से मुकदमा हार चुका है, जो ऑन द रिकॉर्ड है। बैंक ने जिस कंपनी का जिक्र करते हुए मेरी फोटो छापी है, मैं उस कंपनी का प्रमोटर नहीं था, केवल पर्सनल गारंटर था।

मैंने अपने हिस्से की 76 करोड़ रुपये की राशि बीते दो साल में पर्सनल गारंटर के तौर पर चुका दी है। कोर्ट का फैसला भी मेरे ही पक्ष में आया है। अगर बैंक साबित करता है कि मेरे ऊपर पैसा बकाया है तो मैं पाई पाई चुका दूंगा।”

Related Articles

Back to top button