मुंह में ब्रश और दिल में ‘आर्ट’ लेकर तीन साल का जिराफ करता है पेंटिंग
कौन कहता है कि पेंटिंग जैसी खूबसूरत कला सिर्फ इंसानों की बपौती है. कम से कम ऑजी तो ऐसा नहीं कहता और न ही इसमें यकीन रखता है. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि ऑजी कौन है? यह एक तीन साल का जिराफ है जो अमेरिका के नवेडा के शेरों की सैंकचुरी का ‘पेंटर’ कहलाता है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान का आतंक प्रेम, हिज्बुल कमांडर भट्ट की मौत पर जताया दुख
13 फुट का ऑजी हाथ में तो नहीं, लेकिन मुंह में ब्रश लेकर सैंकुचरी की दीवारों पर पेंटिग करता दिखाई दे जाता है. यहां आने वाले पर्यटक शेर को तो बाद में देखते हैं, इस जिराफ को देखकर जरूर हैरानी में पड़ जाते हैं. इस सैंकचुरी के अध्यक्ष कीथ ईवान्स ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘ऑज़ी को पेंट करना अच्छा लगता है. अगर उसे अच्छा नहीं लगता तो वह कभी पेंट नहीं करता क्योंकि हमने तो कभी उसे ऐसा करने के लिए जबरदस्ती नहीं की.’
34 हज़ार वर्ग मीटर में फैले इस अभ्यारण्य में सभी जानवर एक दूसरे के साथ बड़े ही प्रेम से रहते हैं और ऑज़ी की कला का आनंद भी लेते हैं. बताया जाता है कि ऑज़ी दिन में 20 किलो सब्ज़ी खा जाता है, साथ ही अपने मालिक को पेंटब्रश लौटाने के साथ ही गोभी और अंकुरित चने भी खा जाता है.
ये भी पढ़ें : तो…..इस सुपरस्टार की बीवी थी करण जौहर का पहला प्यार, जानें
और हां, ऑज़ी का यह आर्टवर्क बिकता भी है. इस सैंकचुरी के स्टोर पर जहां टीशर्ट और अन्य सामान बिकता है, वहीं इस जिराफ की पेटिंग भी बिक्री के लिए लगाई जाती है जिसे लोग खुशी खुशी खरीदना पसंद करते हैं. ऑजी जब आठ महीना का था तब उसे यहां लाया गया था. उसके बाद से ही उसकी इस प्रतिभा में निखार आता गया औऱ अब वह एक दिन में तीन सत्र पेटिंग करने में बिताता है. हमें लगता है कि इस जिराफ के बच्चे से हम इंसानों को सीखना चाहिए कि कला प्रेम क्या होता है.