टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

बड़ी खुशखबरी: मुकेश अंबानी के इस फैसले से झूम उठेंगे आप, वोडाफोन-एयरटेल की होगी छुट्टी

रिलायंस जियो हमेशा से अपने धांसू प्लान के जाना जाता रहा है और इसका कारण भी है कि कंपनी हर कुछ दिन में अपने ग्राहकों को कोई-ना-कोई तोहफा देते रहती है। अभी कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था जियो जल्द ही टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा करने वाला है।

जियो के बाद अन्य कंपनियों के प्लान भी महंगे होंगे, लेकिन नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी डाटा प्लान की कीमतें नहीं बढ़ाने वाली है और ना ही टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा होगा। बता दें कि रिलायंस जियो के सस्ते प्लान के कारण वोडाफोन और एयरटेल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, ‘ जियो अपने सस्ते प्लान के साथ ही लगातार आगे बढ़ता रहेगा। अभी तक हम केवल 5 इन 1 (म्यूजिक, वीडियो, कंटेंट, कैमरा और इंटरनेट) की दुनिया में हैं, लेकिन जल्द ही में 6 इन 1 का जमाना आने वाला है और छठा एलिमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगा और ये सारी चीजें आपको सिर्फ 100 रुपये प्रति महीने की दर पर मिलेंगी।’ मुकेश अंबानी का यह फैसला जियो के यूजर्स के लिए तो खुशखबरी है लेकिन वोडाफोन और एयरटेल जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की मुसीबतें फिर से बढ़ने वाली है।

वहीं भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा, ‘ वैसे तो नई टेलीकॉम पॉलिसी से साफ है कि सरकार को राजस्व की जरूरत नहीं है लेकिन अभी भी कई समस्याएं हैं जिनकी वजह से टेलीकॉम बाजार की कमाई का रास्ता बंद है। स्पेक्ट्रम की कीमतें कम होनी चाहिए, लाइसेंस की कीमतों पर भी विचार करने की जरूरत है। फिलहाल जीएसटी 18 फीसदी है जो कि बहुत ही ज्यादा है।’

Related Articles

Back to top button