अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

मुक्केबाज सोलंकी सेमीफाइनल में हारे, कांस्य के लिये खेलेंगे

gaurav solankiनानजिंग। भारतीय मुक्केबाज गौरव सोलंकी आज यहां दूसरे युवा ओलंपिक में पुरूष फ्लाईवेट (52 किग्रा) के सेमीफाइनल में चीन के पिंग लियू से हार गये, जिससे अब वह कांस्य पदक की बाउट खेलेंगे। सोलंकी चीन के प्रतिद्वंद्वी से 0.3 से हारे और सोमवार को कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन के मोहम्मद अली से भिड़ेंगे। एथलेटिक्स में अजय कुमार सरोज पुरूष 1500 मी रेस ‘ए’ फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय तीन मिनट 46.92 सेकेंड रहा। अजय ने बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन वह अंत में अफ्रीकी धावकों की रफ्तार के आगे नहीं टिक सके। कीनिया के गिलबर्ट क्वेमोई ने तीन मिनट 41.99 सेकेंड से स्वर्ण पदक, इथियोपिया के मुलुगेटा असेफा ने तीन मिनट 45.08 सेकेंड से रजत और मोहम्मद इस्माइल इब्राहम ने तीन मिनट 45.72 सेकेंड से तीसरा स्थान हासिल किया। भाला फेंक एथलीट पुष्पा जाखड़ सोमवार को फाइनल में भाग लेंगी। भारत का 32 सदस्यीय दल इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। अभी तक भारत ने केवल पदक जीता है जो भारोत्तोलक रगाला वेंकट राहुल ने गुरूवार को जीता था।

Related Articles

Back to top button