
मुजफ्फरनगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हालात अभी भी सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। एक व्यापारी के बेटे की बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। हालात नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है। पुलिस के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर रोड निवासी 32 वर्षीय इरफान कबाड़ी का काम करता था। बुधवार शाम पांच बजे के आसपास मंसूरपुर रोड पर अज्ञात हमलावरों ने उसकी गर्दन में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से इरफान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद एक समुदाय के लोग विरोध में सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के पास से गुजर रही रोडवेज बस व ट्रक पर पथराव किया। भीड़ ने एक क्लीनिक पर धावा बोलकर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। उग्र भीड़ ने दो बाइकों में आग लगा दी और एक को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक इस घटना से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई। लोग दुकान बंद कर घरों की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व पीएसी पहुंची पहुंच गई।
तनाव को देखते हुए कस्बे में पुलिस बल अभी भी तैनात है।



