मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप : अबु धाबी से नए सत्र की शुरुआत करेंगे राफेल नडाल
मेड्रिड: पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल और उनके हमवतन खिलाड़ी डेविड फेरर गुरुवार से अबु धाबी में होने वाले प्रदर्शन टूर्नामेंट से नए सत्र की शुरुआत करेंगे। मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप-2015 में फेडरर, नडाल के अलावा स्टानिस्लास वावरिंका, जो विल्फ्रेड सोंगा, मिलॉस राओनिक और केविन एंडरसन जैसे दुनिया के कुछ और दिग्गज भी खेलते नजर आएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी दूसरे विश्व वरीयता प्राप्त एंडी मरे और मौजूदा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।
14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल और मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन वावरिंका को यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी यहां सेमीफाइनल से सफर शुरू करेंगे।
पहले राउंड के मैच में सोंगा और फेरर एक-दूसरे के सामने होंगे, जबकि वावरिंका दूसरे दौर से अपना अभियान शुरू करेंगे।
अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय टेनिस कॉम्प्लेक्स में मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप 31 दिसंबर, 2015 को शुरू होगी और दो जनवरी, 2016 तक चलेगी। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 250,000 डॉलर रखी गई है।