टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया

इंदौर । सूर्यकुमार के शानदार अर्धशतक और अंतिम ओवर्स में पंड्या की विस्फोटक पारी की बदौलत आईपीएल-11 के एक महत्वपूर्ण मैच में मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से पराजित कर दिया। स्लॉग ओवरों में क्रुणाल पंड्या (नाबाद 31, 12 गेंद) की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के जीत के सपने को धूमिल करते हुए उसे छह विकेट से हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। क्रिस गेल (50) और नंबर छह बल्लेबाज मारकस स्टोनिस ने नाबाद 29 रन बनाए।

जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों में 4 विकेट पर एक ओवर बाकी रहते ही मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया। मुंबई को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा जब लुइस (10) को मुजीब उर रहमान ने शिकार बनाया। उन्हें विकेट के पीछे लोकेश राहुल ने लपका। इसके बाद ओपनर सूर्यकुमार यादव (57) ने ईशान किशन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। उन्होंने 34 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का चौथा और सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा। 
सूर्यकुमार को मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर विकेट के पीछे लोकेश राहुल ने लपका। उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। ईशान किशन (25) को मुजीब ने बोल्ड किया। उन्होंने 19 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। हार्दिक पंड्या से उम्मीदें थीं लेकिन वह 23 रन बनाकर एंड्रू टाय का शिकार बन गए। हार्दिक ने 13 गेंदों पर 2 चौके, 1 छक्का जड़ा।

इससे पहले धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (50) की इस सीजन की तीसरी फिफ्टी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब के करुण नायर (23 रन, 12 गेंद, 1 चौका और 2 छक्के), मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 29 रन, 15 गेंद, 2 चौके और 2 छक्के) और लोकेश राहुल (24 रन, 20 गेंद, 1 चौका और 2 छक्के) ने अहम पारियां खेलीं।
मुंबई इंडियंस की ओर से पेसर मिशेल मैकलेनगन, युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, बेन कटिंग और मयंक मार्कंडेय ने 1-1 विकेट लिया। पंड्या काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 11 के औसत से 44 रन खर्च किए।
किंग्स इलेवन ने जसप्रीत बुमराह के 2 कसे हुए ओवरों के बावजूद आखिरी 7 ओवरों में 75 रन जोड़े। बुमराह फिर से डेथ ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की और अपने आखिरी 2 ओवरों में केवल 9 रन दिए। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पंड्या के पारी के आखिरी ओवर में 22 रन बने। उन्होंने अपने चार ओवर में 44 रन लुटाए।

गेल ने जिस तरह से शुरुआत की उससे लग रहा था कि वह माहौल को परख रहे हैं। पहली 8 गेंदों पर उनके नाम केवल एक रन दर्ज था। इसके बाद उन्होंने चौके लगाकर हाथ खोले। इस बीच हालांकि राहुल ने दो छक्के जड़कर मुंबई के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने हालांकि उनकी पारी लंबी नहीं होने दी। गेल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। गेल ने हार्दिक पंड्या पर 3 चौके जड़कर हाथ खोले।
इसके बाद उन्होंने मिशेल मैकलेनगन और मार्कंडेय पर लंबे शॉट खेले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने रणनीतिक गेंदबाजी करके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया। गेल ने 38 गेंदों पर अपने टी20 करियर का 70वां अर्धशतक पूरा किया। यह इस सत्र में 5 मैचों में चौथा अवसर है, जबकि यह कैरेबियाई बल्लेबाज 50 रन की संख्या छूने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद बेन कटिंग पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
युवराज सिंह (14 रन) शुरू से रन बनाने के लिए जूझते रहे। उन्होंने क्रुणाल पंड्या पर छक्का जड़कर हाथ खोले, लेकिन इसके तुरंत बाद रन आउट हो गए। किंग्स इलेवन का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट पर 99 रन था। ऐसे में अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजना अजीबोगरीब फैसला था।
करुण नायर (12 गेंदों पर 23 रन) और अक्षर (12 गेंदों पर 13 रन) ने चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 36 रन जोड़े। अगले 3 ओवरों में एक बार गेंद जरूर 6 रन के लिए गई, लेकिन लंबे शॉट खेलने के प्रयास में ही ये दोनों बल्लेबाज पविलियन लौट गए। स्टॉयनिस ने मयंक अग्रवाल (11) के साथ मिलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। स्टॉयनिस ने अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
सुबोध\०४\०५\२०१८

Related Articles

Back to top button