उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

मुरादाबाद पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी


मुरादाबाद : मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शुक्रवार को रामपुर पहुंचेेे। उन्होंने चमरौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा संख्या में कराया जाए, ताकि कोरोना महामारी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके‌। केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए हैं। सुबह 11:30 बजे वह रामपुर पहुंचे। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ गए। वहां वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। डॉक्टरों और टीका लगवा रहे ग्रामीणों से भी बात की।

डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। श्री नकवी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के वैक्सीनेशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए‌। उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इस मौके पर प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव यादव भी उनके साथ रहे। वह दोपहर बाद भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button