राजनीति

मुलायम ने बेटे को किया निराश भाई और बहू को किया खुश,

download-12नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 325 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाकी 78 नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी जीतने वाला दिल्ली जीतता है। ये चुनाव 28 फरवरी से होगा। लखनऊ कैंट से मुलायम की बहू अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोच समझकर दिया गया टिकट

सपा चीफ मुलायम सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को सोच-समझकर चुना गया है। हालांकि, जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उसमें शिवपाल का प्रभुत्व ज्यादा नजर आता है। शिवपाल के चहेतों की इस लिस्‍ट में भरमार है। अयोध्या से अखिलेश कैबिनेट में मंत्री और उनके करीबी पवन पांडे को टिकट नहीं मिला है। वो आशू मलिक को धक्का देने के लिए खबरों में रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को बाराबंकी से टिकट मिला है। अरविंद सिंह को भी नहीं मिला टिकट, ये बाराबंकी से एमएलए हैं। अखिलेश के भी करीबी हैं।

अखिलेश के विराधियों को मिला टिकट

ओम प्रकाश सिंह और शादाब फातिमा, जिनको अखिलेश ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया था, दोनों को टिकट मिला है। आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम रामुपर के स्‍वार से चुनाव लड़ेंगे। रामगोविंद चौधरी मंत्री बलिया को टिकट नहीं मिला। अरुण वर्मा एमएलए सुल्‍तानपुर को टिकट नहीं मिला। ये अखिलेश के चहेते थे।

हाल के दिनों में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान साफ दिखाई दी। अखिलेश ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की लिस्ट मुलायम को सौंपी थी, जिस पर शिवपाल ने नाराजगी जताई थी। इस पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि सबने अपने-अपने हिसाब से लिस्ट भेजी है। जितना संभव हो सका है, मैंने एडजस्ट करने की कोशिश की है, लेकिन फाइनल सूची मेरी पसंद की है।

जनता देगी जल्‍द जवाब

नोटबंदी पर मुलायम ने कहा कि इसका जवाब जल्द मिलेगा, और वो हम नहीं जनता देगी। मुलायम ने कहा कि पीएम बहुत कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं, साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए।

Related Articles

Back to top button