मुलायम पर तृणमूल का हमला
कोलकाता (एजेंसी) । तृणमूल कांग्रेस ने संसद में अंग्रेजी भाषा पर प्रतिबंध लगाने की समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के मांग की सोमवार को आलोचना की है। तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने जहां राजनीति में अँग्रेज़ी विरोधी सोच को चिंताजनक बताया वहीं तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान करने से दुनिया एक परिवार बन जाती है। ओब्रायन ने कहा ‘‘मुलायमजी की अंग्रेजी विरोधी टिप्पणी परेशान करने वाली है। राजनीति में अंग्रेजी विरोधी सोच चिंताजनक है। यह नए भारत की ऊर्जाओं और आज के युवाओं से अलगाव को प्रस्तुत करती है। नौकरियों और आधुनिक अर्थव्यवस्था के लिए अँग्रेज़ी महत्वपूर्ण है।’’राज्यसभा सदस्य ओब्रायन ने प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में प्रतिबंधित करने के लिए पूर्व की वामपंथी सरकार की भी आलोचना की जिसके कारण बंगाल दशकों तक पीड़ित रहा। बनर्जी ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर सभी भाषाओं के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया। बनर्जी ने अपने सरकारी फेसबुक पृष्ठ पर कहा ‘‘मैं सभी भाषाओं का आदर और सम्मान करती हूं- चाहे वह स्थानीय क्षेत्रीय राष्ट्रीय भाषा हो या अंतर्राष्ट्रीय। नियंत्रित तौर पर हर किसी को अपनी मातृभाषा से प्रेम होता है और अधिकांश समय वे उसी भाषा में बोलते हैं। लेकिन लोग अन्य कई भाषाओं का भी उपयोग करते हैं।’’