मुशर्रफ की अदालत में पेशी की संभावना नहीं
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ गंभीर राजद्रोह के मामले में 16 जनवरी को विशेष अदालत के समक्ष संभवत: पेश नहीं होंगे। मुशर्रफ के वकील ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ ने मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी के हवाले से कहा कि चिकित्सकों ने मुशर्रफ को अभी स्वस्थ्य घोषित नहीं किया है। कसूरी ने कहा कि मुशर्रफ खराब स्वास्थ्य के कारण अभी मानसिक दबाव नहीं सह सकते तथा चिकित्सक बुधवार शाम तक मुशर्रफ के स्वास्थ्य की जानकारी देंगे। मुशर्रफ के वकील ने बताया ‘‘अभी मुशर्रफ की हालत सामान्य नहीं है और मैं निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि वह अदालत के समक्ष पेश होंगे या नहीं क्योंकि अभी वह बीमार हैं तथा उनका उपचार चल रहा है।’’ कसूरी ने बताया कि मुशर्रफ को अदालत में पेशी से छूट दिए जाने की मौखिक तौर पर मांग की जाएगी। कसूरी ने यह भी कहा कि मुशर्रफ पर सुरक्षा संबंधी खतरे भी हैं। पिछले सप्ताह अदालत ने मुशर्रफ की चिकित्सकीय रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें 16 जनवरी तक अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।