जीवनशैली

मेकअप रेमूवर के लिए बेस्ट चॉइस है नारियल तेल, ऐसे करे इस्तेमाल

बिज़ी लाइफ में अपनी स्किन का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है. लेकिन व्यस्तता के चलते आप ऐसा नहीं कर पाते हैं जिससे आपको स्किन की परेशानी को झेलना पड़ता है. बात करें मेकअप की तो रात को कई बार इसे हटाना भूल जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए सही नहीं है. बता दें, मेकअप रेमोवेर कई सारे मिलते हैं मार्केट में लकिन नारियल का तेल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आपको नारियल के तेल से एलर्जी है या यह आपको पसंद नहीं, तो आप कोई और तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसके नतीजे क्या हो सकते हैं.

परिणाम:-

1.यह त्वचा को नर्म और मुलायम बनाता है.

2.अगर आपको लगता है कि बाद में चेहरा चिपचिपा हो जाता है, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं होता.

3. तेल से चेहरा साफ करने के बाद आप बिना मॉश्चराइज़र लगाए, सीधे ही मेकअप लगा सकती हैं.

4. मुझे अब महंगे फेशवॉश और क्लिंज़र की ज़रूरत नहीं पड़ती, इसका मतलब है कि मेरे ढेर सारे पैसे बच रहे हैं.

5. मेरी स्किन पर पहले से कम रुखापन और खुजली महसूस होती है.

6. मेकअप करने से बेहतर मॉश्चराइज़र की वजह से आपको बेहतर फिनिश मिलती है.

इन बातों का ध्यान रखें-

* अपनी स्किन के अनुसार इस्तेमाल करें.

* बहुत ऑयली स्किनवाले लोगों को यह तरीका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button