अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको की खाड़ी में उठी आग की लपटें, पानी से निकलने लगा लावा

लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको के समुद्र में अचानक से आग की लपटें उठने लगीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक आग लगने के पीछे का कारण मेक्सिको की खाड़ी में एक तेल की पाइपलाइन लीक होना है। इस हादसे का वीडियो जैसे ही सामने आया तो लोगों ने इसे ‘आई ऑफ फायर’ का नाम दे दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक यूकातन प्रायद्वीप के पास समुद्र के अंदर यह घटना हुई। अंडरवाटर पाइपलाइन एक ऑयल रिग को जोड़ती है जहां से तेल निकालता है। इस भयानक आग पर नाइट्रोजन का इस्तेमाल कर 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। जिस पाइपलाइन में आग लगी वो मैक्सिको की सरकारी पेमेक्स पेट्रोल कंपनी की है।

इंटरनेट एंटरप्रेन्योर डेन प्राइज ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेक्सिको की खाड़ी में आग लगी है। जिससे पोर्टलैंड में तापमान 112 डिग्री पहुंच गया है। यह दर्ज रिकॉर्ड से भी ज्यादा है। वहीं अब लोग हरियाली को लेकर चिंतित हैं।’

Related Articles

Back to top button