मेक्सिको ग्रांप्री: लेविस हेमिल्टन ने 5वां एफ-1 खिताब पर किया कब्जा
मेक्सिको सिटी: मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन ने मेक्सिको ग्रांप्री रेस में दूसरा स्थान हासिल करने के साथ अपने करियर के पांचवें फॉर्मूला-1 खिताब पर कब्जा जमा लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फॉर्मूला-1 के इतिहास में हेमिल्टन एफ-1 खिताब को पांच बार अपने नाम करने वाले तीसरे रेसर बन गए हैं। हेमिल्टन से पहले अर्जेंटीना के दिग्गज जुआन मैनुएल फांगियो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि, वे जर्मनी के रेसर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो खिताब पीछे हैं। शूमाकर ने सात बार एफ-1 का खिताब को अपने नाम किया है। मेक्सिको ग्रांप्री रेस में सबसे कम उम्र में फॉर्मूला-रेसर बनने वाले रेडबुल टीम के रेसर ने जीत हासिल की। उन्होंने हेमिल्टन को पछाडक़र पहला स्थान हासिल किया। हेमिल्टन को पांचवां एफ-1 खिताब जीतने के लिए मेक्सिको ग्रांप्री में सातवां स्थान हासिल करने की दरकार थी, लेकिन उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। अपनी खिताबी जीत के बाद हेमिल्टन ने कहा, यह बहुत ही अजीब एहसास है। यह जीत मुझे काफी कड़ी मेहनत और कई रेसों से गुजरने के बाद मिली है। मैं उस कड़ी मेहनत का आभारी हूं और उन सभी लोगों का भी जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं। पुणे। मुक्केबाज दीपक और आर.एल प्रसाद ने रविवार को यहां जारी तीसरी इलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह दोनों खिलाड़ी सर्विसेस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड से जुड़े हुए हैं। दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) वर्ग में महाराष्ट्र के गोपाल होगे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। वे इस वर्ग में सर्विसेस के चैम्पियन भी है। दूसरी ओर, प्रसाद ने भी दमदार प्रदर्शन किया और फ्लाईवेट वर्ग (52 किग्रा) में गुजरात के राहुल राजपूत को 5-0 के अंतर से ही मात दी। इसके अलावा, प्रतिभाशाली मुक्केबाज रेलवे के सचिन सिवाच ने पंजाब के मनोज कुमार को 5-0 से शकस्त दी। यह दोनों मुक्केबाज फ्लाई