मेघालय सेक्स रैकेट में उछला गृहमंत्री के बेटे का नाम, कई खुलासे
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बाल अधिकार संरक्षण के मेघालय राज्य आयोग की अध्यक्ष मीना खारखोंगगोर ने बताया कि अबतक इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ये सभी एफआईआर गेस्ट हाउस के मालिक, प्रोपेराइटर और मैनेजमेंट के खिलाफ की गई है।
इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सब में गेस्ट हाउस का एक वेटर भी शामिल है। लड़की के मुताबिक वही वेटर उसे कमरे में एक शख्स मदान बहादुर के पास ले गया था, जिसने उसका रेप किया। पुलिस ने मदान बहादुर और वेटर डेब्बारमन को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी शक पर पुलिस जांच कर रही है कि इस पूरी वारदात में गेस्ट हाउस के मालिक शामिल हैं या नहीं। हालांकि, अपने ऊपर आरोप लगने के बाद रमबई ने कहा कि वे इस बारे कुछ नहीं जानते हैं, हालांकि उन्हें जानकारी मिली है की गेस्ट हाउस के वेटर को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला लेकिन पैसों की भूख रखने वाले दपंत्ति ने उसे ग्राहकों के साथ सोने पर मजबूर करना शुरू कर दिया। 15 दिसंबर के दिन भी उसे गेस्ट हाउस में वे ही छोड़ कर चले गए। अपने साथ ऐसा होने पर बच्ची मां-बाप प्रवीण और बिसवा को पुकारने लगी, लेकिन वहां उसकी सुनने वाला कोई नहीं था।
बता दें कि पुलिस ने डेब्बारमन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अपने बेटे का नाम बीच में आने से गृह मंत्री बयान देने से बच रहे हैं। लेकिन विपक्षी दलों की ओर से उनके इस्तीफे की मांग लगातार की जा रही है।