दिल्ली

मेट्रो में सफर होगा महंगा, बढ़ने वाला है 20 रुपये तक किराया

img_20161016110937NEW DELHI : दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के साथ इसकी संरचना में भी बदलाव करने की तैयारी है। वर्तमान किराया दूरी के लिहाज से 15 स्लैब में बांटा गया है।

सूत्रों की मानें, तो इसे अब छह स्लैब में कर दिया जाएगा। इससे मेट्रो में खुले पैसे का झंझट खत्म हो जाएगा। हालांकि अभी तक किराया फिक्सेशन कमेटी (एफसीसी) की ओर से की गई बढ़े किराये की सिफारिश को बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है।
इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अब दिवाली के बाद ही मेट्रो का नया किराया लागू हो पाएगा। तीन सदस्यीय एफसीसी 7 सितंबर को ही मेट्रो के बढ़े किराये की सिफारिश कर चुकी है। 
इसमें न्यूनतम किराये में दो रुपये की बढ़ोतरी कर 8 से 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराये में 20 रुपये की बढ़ोतरी कर 30 से 50 रुपये करने की सिफारिश की गई है।
यह अधिकतम 66 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसे लागू करने के लिए डीएमआरसी बोर्ड की मंजूरी जरूरी है। इसे लेकर 29 सितंबर को बैठक होनी थी, जो टल गई। नई तारीख अभी तय नहीं है।
सूत्रों की मानें, तो डीएमआरसी एफसीसी की ओर से सिफारिश की गई न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये किराये को छह स्लैब में बांटना चाहता है। वर्तमान में यह 15 स्लैब में है, जो 8 रुपये से शुरू होकर 30 रुपये तक है।
 

Related Articles

Back to top button