वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल वाराणसी पहुंचे। काशी के विकास का ब्लू प्रिंट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़ जैसे स्मार्ट सिटी के तर्ज पर किया जा रहा है। व्यवसायिक संस्था FICCI ने स्मार्ट सिटी की योजना को लेकर पंच सितारा होटल में सेमिनार का आयोजन किया। इसमें शहर के ट्रैफिक, सीवेज ,पेयजल, बिजली, आधुनिक रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, पर्यटन स्थल और गंगा घाटों पर तकनीकी विकास कर स्मार्ट सीटी बनाने की प्लानिंग है। शहरी विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल ने बताया कि काशी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनता की रायशुमारी smartvaranasi.org पर जानकारियां जमा की जाएंगी। इस पर जनता अपनी राय दे सकती है। आगे चलकर जनता के राय को जानने के लिए दूसरे माध्यम का भी इस्तेमाल किया जाएगा।