राष्ट्रीयलखनऊ

मेयर के अधिकारों में कटौती को लेकर विस में हंगामा

mayarलखनऊ: बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित वक्त पर शुरू हुई। विपक्ष ने आज मेयर के अधिकारों में कटौती का मुद्दा उठाया। बीजेपी और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की मंशा पर शक जाहिर किया और सदन में पोस्टर-बैनर लहराए। इसके कुछ देर बाद दोनों पार्टियां वाकआउट कर गई। वहीं, विधानसभा में आज 155 अरब से ज्यादा का लोक निर्माण विभाग का बजट पास हुआ। इसके पहले यूपी विधानसभा में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री पंडित सिंह के बयान को लेकर हंगामा हुआ। उन्होंने बीजेपी विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग रखी।वहीं बसपा सदस्यों ने उनकी बर्खास्तगी की मांग कर डाली। मामला बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री अंबि‍का चौधरी ने मंत्री पंडित सिंह के बचाव की कोशिश की। इसे सुनकर बीजेपी ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दि‍या और बसपा सदन से वाकआउट कर गई थी।

Related Articles

Back to top button