मेरठ में तेंदुए की दहशत के बीच खुले स्कूल बाजार
लखनऊ । तेंदुए की दहशत के बीच दो दिन से बंद मेरठ शहर के स्कूल और बाजार मंगलवार को खुले। वन विभाग और पुलिस की टीमें स्कूलों के साथ-साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त करती रहीं।प्रभागीय वन अधिकारी सुशांत शर्मा ने मंगलवार को कहा ‘‘वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश कर रही हैं। रविवार देर रात से तेंदुए की कोई लोकेशन नहीं है। हमें लगता है कि वह शहर से जा चुका है।’’तेंदुए की दहशत के बीच मंगलवार को अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने कहा कि स्कूलों और बाजारों सहित पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है जिससे लोगों के मन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो। रविवार को सदर बाजार इलाके में पहली बार देखे गए गए तेंदुए ने अब तक कुल छह लोगों को घायल किया है। छावनी बोर्ड अस्पताल में घुसने पर उसे कर्मचारियों द्वारा कमरे में बंद कर दिया गया था लेकिन वह खिड़की तोड़कर भाग गया।