स्पोर्ट्स

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों की बढ़त

austrailian testमेलबर्न। सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स और शान मार्श के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में सात विकेट पर 261 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 326 रन तक पहुंचाया। सुबह भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रोजर्स (69), मार्श (नाबाद 62) और डेविड वार्नर (40) की पारियों की मदद से अपनी बढ़त मजबूत की। लंच के बाद बारिश भी आई जिसके कारण 85 मिनट तक खेल रुका रहा और दिन के ओवरों का कोटा पूरा करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त खेल हुआ। दिन का खेल खत्म होने पर रेयान हैरिस आठ रन बनाकर मार्श का साथ निभा रहे थे। मार्श ने अब तक अपनी पारी में 131 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा है। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 49, रविचंद्रन अश्विन ने 56 जबकि उमेश यादव ने 73 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 75 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। इससे पहले भारत ने आज दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 462 रन से की और तीन रन जोड़कर उसने अपने बाकी दोनों विकेट भी गंवा दिए जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 65 रन की बढ़त मिली। मोहम्मद शमी (12) और उमेश यादव (00) दोनों को मिशेल जानसन ने आउट किया। भारतीय बल्लेबाज सुबह सिर्फ 15 गेंद तक टिक पाए। जानसन ने दिन की दूसरी ही गेंद पर यादव को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच कराया और फिर अपने अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर शमी को दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button