मनोरंजन

मैं अपनी जिंदगी की स्टार खुद हूं : करीना कपूर

करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो शादी हो जाने और मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में अपने पैर मजबूती से जमाए हुए हैं। इस वजह से वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणा भी हैं। करीना अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में क्या सोचती हैं, इसे लेकर उन्होंने हाल ही में बात की। करीना ने कहा कि उनकी मजबूती का सबसे बड़ा कारण उनका कॉन्फिडेंस और दूसरों की तरह बनने की कोशिश न करना है। मुझे मेरी स्ट्रेंथ पता है इसलिए मैं इनसिक्यॉर नहीं होती। मैं यह नहीं देखती की दूसरे स्टार्स कौन सी फिल्म कर रहे हैं या कौन सा ऐक्टर किस डायरेक्टर के साथ काम कर रहा है। इस तरह की बातें कभी मुझे परेशान नहीं करती। मैं अपनी जिंदगी की स्टार खुद हूं। मेरी चॉइस को कोई और डिक्टेट नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा, बतौर इंसान मैं अपनी स्पेस में काफी कंफर्टेबल हूं। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में जो भी कुछ चुना उससे मैं संतुष्ट हूं। मैं दूसरों की तरह बनने की कोशिश नहीं करती। मैं हमेशा काम करती रही और करती रहूंगी ताकि मैं और बेहतर इंसान बनूं।

करीना ने कहा कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही इस बात का एहसास हो गया था कि उन्हें एक अच्छे आर्टिस्ट के रूप में सिक्यॉर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि, ऐसा नहीं होता तो मैं कभी भी अपने किरदार से जस्टिस नहीं कर पाती। सिक्यॉर होने के लिए किसी भी व्यक्ति को दूसरों के काम पर ध्यान देने की जगह अपने काम और करियर ग्राफ पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि, करीना कपूर जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी जो इस साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके साथ वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में भी डास नंबर करती नजर आ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button