अजब-गजब

मैं औसत दर्जे की छात्रा रही : करीना

kareena_F1नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि स्कूल के दिनों में वह बहुत प्रतिभाशाली छात्रा नहीं थी और शिक्षकों से उन्हें ज्यादा तव्वजो नहीं मिलती थी। करीना यूनिसेफ की सेलिब्रिटी एडवोकेट हैं। वह बाल-हितैषी स्कूलों और सिस्टम पैकेज के लॉन्च के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थीं। करीना ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने स्कूली दिनों को याद किया और कहा, ‘‘मेरी मां मुझे सुबह छह बजे स्कूल के लिए उठाया करती थीं। मैं उनसे मुझे एक और घंटा सोने देने के लिए कहती। लगता कि मुझे भारी-भरकम बस्ते का बोझ ढोना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं क्लास में भी थोड़ी देर सो जाती। शिक्षक मुझ पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, क्योंकि मैं एक औसत छात्रा थी। इसलिए मैं घर पर पढ़ना या फिल्में देखना चाहती थी।’’

Related Articles

Back to top button