कोलकाता। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती जेआरडी टाटा की तरह अपने जीवन में कभी भी राजनीति के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि वह राजनीति के लिए नहीं बने हैं। वे यहां आईसीसी के लेडिज स्टडी ग्रुप के एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अपने मेंटर जेआरडी टाटा की तरह मैंने कभी राजनीति पर विचार नहीं किया। मैं राजनीतिक व्यक्ति बनने के लिए नहीं बना और इसमें नहीं आउंगा। वहां पानी बहुत गहरा है।’’यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस तरह याद किया जाना पसंद होगा। टाटा ने कहा ‘‘मैं चाहूंगा कि मुझे एक ऐसी व्यक्ति के तौर पर याद किया जाये जिसने दूसरों को कभी दुख नहीं पहुंचाया और कारोबार के हित में काम किया।’’ टाटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कुछ करने वाले’ बताते हुए कहा कि उन्हें अभी और समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मोदी का रिकार्ड कुछ करने वाले का रहा है। गुजरात इसका उदाहरण है और किसी को भी इसे देखने के लिए वहां जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि किसी एक राजनीतिक दल को बहुमत मिलना 1984 के बाद से भारत की राजनीति में एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी अब सरकार केंद्रित के बजाय वृद्धि केंद्रित हो रही है और तेजी से काम कर रही है।