स्पोर्ट्स

मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने भारत को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत पहला व दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा चुका है,जिसमे पहले टी20 मुकाबले में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा,तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबला बारिश होने की वजह से निरस्‍त कर दिया गया है। हालांकि पहला टी20 मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित रहा है। आपको बता दें कि दूसरा टी20 मैच रद्द होने के पश्‍चात दिग्‍गज खिलाड़ी फिंच ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, जिससे शर्मसार हुआ क्रिकेट।
मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने भारत को लेकर कही बड़ी बात
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इस बार क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा क्‍योंकि पहले टी20 में इंडियन टीम को 4 रनों से हार मिली तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबला बिना नतीजे का ही रहा। ऐसे में अब भारत के लिए टी20 सीरीज जीतना नामुकिन है। क्‍योकि 25 नवम्‍बर 2018 को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में अगर भारत जीत भी जाता है तो दोनों टीमों के मध्‍य सीरीज ड्रॉ हो होगा। हालांकि दूसरे टी20 मैच के निरस्‍तत होने के पश्‍चात ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के एक बयान से क्रिकेट जगत शर्मसार होता दिख रहा है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बारिश होने ही वजह से दूसरे टी20 मैच के निरस्‍त होने के पश्‍चात ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारत का मजाक उड़ाते हुये कहा कि : भगवान भी नहीं चाहता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करे,शायद इसलिए ऐसा हो रहा है,क्‍योकि दूसरे टी 20 मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता ऑस्ट्रेलिया को ही दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 ओवर में भारतीय गेंदबाजों के आगे 132 रनों का लक्ष्‍य दिया। हालांकि बारिश के चलते भारत को दो बार लक्ष्य निर्धारित किया गया। पहला 11 ओवर में 90 रन और फिर 5 ओवर 46 रन,पर इसके बावजूद भी बारिश बाधा बनी और फिर अंत में जाकर मजबूरन मैच को रद्द करना पड़ा। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरूआत से ही चुनौती पूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button