स्पोर्ट्स
मैच से पहले ”कैप्टन कूल” से हुई कोहली की तू-तू, मैं-मैं!
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : कानपुर। फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतारा जाए या नहीं, इसको लेकर टीम इंडिया की बैठक में खूब माथापच्ची हुई थी। इस वजह से विराट कोहली और एमएस धोनी में बहस भी हुई थी।
दरअसल, एमएस धोनी ने पहले वनडे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में अजिंक्य रहाणे को शामिल किए के संबंध में कहा था कि रहाणे उपरी क्रम के बल्लेबाज है। ऐसे में शिखर धवन, रोहित और विराट कोहली के शुरुआती तीन स्थानों तक खेलने की वजह से रहाणे का खेलना मुश्किल है।
लेकिन टीम इंडिया की बैठक में फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को लेकर चर्चा हुई तो वहां भी यही तर्क दिया गया और कोहली का बल्लेबाजी क्रम बदलने का निर्णय लिया।
इस पर विराट कोहली नाराज हो गए और इस वजह से धोनी से उनकी बहस भी हुई। हालाकि बाद में धोनी ने टीम में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। यह कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली थी।