मॉडल मानसी दीक्षित की हत्या, आरोप में दोस्त गिरफ्तार
मुंबई के मलाड (पश्चिम) में माइंडस्पेस के पास झाड़ियों के बीच ट्रैवल बैग में 20 साल की मॉडल की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बैग मिलने के 4 घंटे के अंदर ही बांगुर नगर पुलिस ने हत्या के आरोप में सेकंड ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया जो मिल्लत नगर अंधेरी (पश्चिम) में रहता था। आरोपी की पहचान मुजम्मिल सईद (20) के रूप में हुई। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है और पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
मुंबई: पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मानसी दीक्षित है। मानसी दीक्षित पेशे से मॉडल थी। वह मुंबई में एक इवेंट कंपनी में पार्टनर भी थी। सोमवार को मानसी अपने दोस्त मुजम्मिल इब्राहिम के घर पर गई थी। मुजम्मिल ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान मानसी उसके फ्लैट में थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में मुजम्मिल ने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया जिससे अनजाने में मानसी की मौत हो गई। आरोपी ने मॉडल का शव सूटकेस में भरा और मालाड पश्चिम में लिंक रोड के पीछे फेंक दिया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई और कुछ ही घंटों में आरोपी मुजम्मिल इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या करने और वारदात के साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मानसी राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखती थी और पिछले 6 महीने से अंधेरी (पश्चिम) में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि सईद और मानसी के बीच दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।