अन्तर्राष्ट्रीय

मोजाम्बिक में भारी बारिश, 7000 से अधिक घरों को पहुँचा नुकसान

मापुटो: मोजाम्बिक के उत्तरी प्रांत काबो डेलगाडो में भारी बारिश के कारण पांच लोगों ने जान गंवा दी और 51 अन्य घायल हो गए. बारिश ने 7,000 से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचाया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मोजाम्बिक (Mozambique) के सरकारी रेडियो आरएम के अनुसार, पीड़ित लोग मोंटेप्यूज नदी में बह गए, जो बाढ़ के कारण उफान पर है और अभी भी अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं.

मोजाम्बिक सरकार ने पूरे देश के लिए एक ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की है और देश के मध्य और उत्तरी भाग में जाम्बेजिया, नामपुला और काबो डेलगाडो प्रांतों के लिए बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईएनएएम) ने रविवार को जारी बयान में कहा, “हम बारिश, गरज और तेज हवाओं से जुड़े जोखिम के कारण एहतियाती और सुरक्षा उपायों की सलाह देते हैं.” वर्ष 2020 के बारिश का मौसम मार्च तक समाप्त होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button