मोदी का अमेरिका में भव्य स्वागत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
न्यूयॉर्क | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिवसीय अमेरिका यात्रा पर गुरुवार को न्यूयॉर्क पहुंच गए। वालडोर्फ एस्टोरिया होटल में भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ पहले से इंतजार कर रहे लगभग 500 लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मोदी लोगों का करीब से अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, इसलिए उन्हें सात घेरों की सुरक्षा में ले लिया गया। इस यात्रा के दौरान मोदी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनका जोर अपने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर रहेगा।मोदी के प्रशंसक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे। प्रशंसकों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। कार्यालयों का अवकाश होने की वजह से भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। मोदी ने न्यूयॉर्क और शिकागो में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से अनौपचारिक रूप से मुलाकात की।