लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के सामने दोहरा चरित्र उजागर हो गया है उनकी कथनी और करनी के अन्तर को जनता समझने लगी है जिसका परिणाम उपचुनाव के नतीजे से सामने आ गया है। यह विचार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में आयी आपदा से दुखी होते हुये अपने जन्मदिन को न मनाने का ऐलान किया तथा देष की जनता से भी अपील की कि इस राष्ट्रीय आपदा में कोई खुशी न मनायी जाये, जनता जन्मदिन न मनाकर जम्मू कश्मीर में राहत पहुंचाने के लिए कैम्प लगाकर राहत सामग्री जुटावे और दूसरी तरफ स्वयं अपने जन्मदिन पर चीनी राष्ट्रपति को दावत देकर भव्य से भव्यतम सरकारी आयोजन करके अपनी दोमुंही नीति को उजागर किया है। श्री चौहान ने कहा कि चीन भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय सैनिकों को नुकसान पहुंचा रहा है और भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है। चुनाव पूर्व सीमा पर दुस्साहस करने वालों को मुहतोड़ जवाब देने का भाषण करने वाले अब भारत की सीमा में घुसकर अवैध कब्जा करने और सैनिकों को मारने वालों को दावत देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं और इसी बहाने अपने जन्मदिन को भी भव्य समारोह के रूप में मना रहे हैं।