लखनऊ, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की सम्भावनाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की उŸार प्रदेश इकाई भी जश्न की तैयारियों में लग गई है।राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय को संवारा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि मोदी की ताजपोशी के साथ ही यहां शाम को जश्न का सिलसिला शुरू होगा।सूत्रों के अनुसार आला कमान की ओर से मिले निर्देशों के बाद कार्यालय को सजाने का काम शुरू किया गया है।सूत्रों ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाना लगभग तय है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि केंद्र की सत्ता का रास्ता उप्र से होकर जाता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यहां जो जश्न मने उसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए।मोदी की ताजपोशी के बाद यहां शाम को मोटरसाइकिल जुलूस भी निकलेगा जो हुनमान मंदिर तक जाएगा। वहां जाकर लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए कामना की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा प्रभावित जिलों के कार्यालयों को इस कार्यक्रम से अलग रखा गया है। वहां किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार शाम आयोजित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की सम्भावना है।