![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/sushma-swaraj.jpg)
नई दिल्ली: आईपीएल के पहले कमिश्नर रहे ललित मोदी की मदद करने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फंसती हुई नजर आ रही है। मोदी के साथ कथित रिश्ते की खबर आते ही विपक्ष ने विदेश मंत्री सुषमा से इस्तीफे की मांग की है। न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासे में पता चला है कि 2013 में लोकसभा में विपक्ष के नेता पद पर रहते हुए सुषमा स्वराज ने अपने एक रिश्तेदार का ब्रिटेन में ऐडमिशन करवाने के लिए ललित मोदी की मदद ली थी। इस मामले में सुषमा ने ट्वीट किया है, ‘‘ललित मोदी की पत्नी की तबीयत खराब थी और 4 अगस्त को उनकी पत्नी की पुतर्गाल में सर्जरी होनी थी। ललित ने मुझसे कहा कि उन्हें अस्पताल में कंसेंट पेपर पर दस्तखत करने के लिए मौजूद रहना है।’’