मोदी की यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों को मिली नई ऊर्जा
वाशिंगटन। हाल ही में संपन्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को असाधारण रूप से सफल करार देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनकी वार्ता से दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के रणनीतिक संबंधों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नेशनल सेक्यूरिटी काउंसिल में भारत विषयक वरिष्ठ निदेशक फिल रीनर ने कहा कि संक्षेप में, मैं कहूंगा कि हमारा आकलन यह है कि प्रधानमंत्री की यात्रा असाधारण रूप से सफल रही। द्विपक्षीय संबंधों को लेकर जो हमारा दृष्टिकोण है, उन्हें इससे मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि हम नई ऊर्जा से लबरेज रणनीतिक साझेदारी की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर रोमांचित हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों नेताओं को उस दृष्टिकोण पर चर्चा करने का अवसर मिला जो आगे बढ़ने की दिशा में फ्रेमवर्क तय करने के लिए जरूरी है। दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की प्रभारी सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने भी कहा कि यह यात्रा काफी हद तक द्विपक्षीय संबंधो को फिर से नई ऊर्जा प्रदान करने में काफी अहम रही। एजेंसी