मोदी के आश्वासन के बाद शेयर बाजार में उछाल
मुंबई| देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.35 बजे 231.84 अंकों की तेजी के साथ 25,973.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.50 अंकों की तेजी के साथ 7,867.50 पर कारोबार करते देखे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश एवं एशियाई बाजारों में लौटी तेजी से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली के सहारे कल की भारी गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 373 अंक और निफ्टी 112 अंक उछल गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला। मोदी ने कल शेयर बाजार और रुपये की भारी गिरावट की समीक्षा के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा।