मोदी के मंत्री के खिलाफ दर्ज पांच मुकदमे वापस लेगी अखिलेश सरकार
एजेंसी/ नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया को बड़ी राहत दी है। यूपी सरकार ने कठेरिया के खिलाफ दर्ज पांच मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। इनमें से तीन मुकदमे मायावती सरकार के दौरान दर्ज किए गए थे। विपक्ष ने इसे लेकर बीजेपी और एसपी पर सांठगांठ का आरोप लगाया है।
आगरा से सांसद रमाशंकर कठेरिया केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री हैं। उनके खिलाफ 2010 और 2011 में मायावती सरकार के दौरान नेशनल हाईवे जाम करने, समाज का माहौल बिगाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। 2013 में अखिलेश यादव सरकार ने भी उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे। अब अखिलेश यादव सरकार ने इन पांचों मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया है। बीजेपी इससे खुश है तो विपक्षी कांग्रेस और बीएसपी हमलावर हैं।