फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी को हराने के लिए सब को साथ आना होगा: पंवार

अहमदाबाद (ईएमएस)। पहले लोकसभा और फिर यूपी विधानसभा में भाजपा से मिली करारी हार के बाद अब सभी राजनीति दल यह स्वीकार करने लग गए हैं कि लोकसभा में मोदी का मुकाबला कांग्रेस और कोई अन्य दल नहीं कर सकता है। इसके लिए सभी सामान विचारधार वाले दलों को साथ आना होगा,इस बारे में बात करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भाजपा से मुकाबले के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ योगी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद ‘मंदिर-मस्जिद’ राजनीति को बढ़ावा मिल सकता है। रविवार को राकांपा के नये कार्यालय के उद्घाटन के लिए यहां आए पवार ने कहा,विधानसभा चुनावों में भाजपा को जिस तरह का समर्थन मिला है, उसको देखते हुए यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि इससे (भाजपा से) मुकाबले के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों को एक साथ आने की जरूरत है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,सभी गैर-भाजपाई दलों को अपनी कमियों पर गौर करने की जरूरत है। भाजपा का मजबूत विकल्प उपलब्ध कराने के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों का एक साथ आना जरूरी है।पवार से जब पूछा गया कि इसको लेकर कोई बातचीत शुरू हुई या नहीं तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।पंवार से पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर भी यह बात कह चुके हैं कि मोदी के विजय रथ को रोकने की तहत फिलहाल किसी भी दल के पास नहीं है।इसलिए समय की मांग हैं कि मोदी को हराने के लिए सभी दल अपना राजनैतिक हित भूलकर साथ आ जाए।

Related Articles

Back to top button