राजनीति

मोदी जी को लोगों के बाथरूम में झांकना पसंद है: राहुल गांधी

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों पार्टियों की 10 प्रमुख प्राथमिकताओं की संयुक्त घोषणा लखनऊ के होटल ताज में की। दोनों पार्टियों के नेताओं ने मिलकर इसे तैयार किया है। इसमें किसानों का कर्जा माफ करने से लेकर युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा क‌िया गया है।
कार्यक्रम के दौरान अख‌िलेश ने कहा, कुछ लोग मन की बातें करते हैं और कुछ लोग काम करते हैं।
क‌िसी को भी ज्यादा इमोशनल या ज्यादा गुस्सा नहीं होना चाह‌िए क्योंक‌ि इससे साब‌ित होता है क‌ि जमीन ख‌िसक रही है। वहीं राहुल गांधी ने कहा क‌ि हम चाहते हैं ‌क‌ि यूपी के हर व्यक्त‌ि को लगे क‌ि ये मेरी सरकार है।राहुल से पूछा गया क‌ि नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के लोग अपनी हद में रहें, मेरे पास सबकी जन्मपत्री है। क्या आप इसे धमकी मानते हैं। इसके जवाब में पहले अखिलेश बोले, उन्होंने कहा क‌ि ‌‌इंटरनेट का जमाना है एक क्लिक में किसी की भी कुंडली मिल सकती है।

इसके बाद राहुल ने कहा, हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ी कठिनाई युवाओं को रोजगार देना है। पीएम मोदी ने रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया। मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। सात साल में सबसे ज्यादा हमारे लोग मारे गए। मोदी जी को जन्मपत्री पढ़ना और लोगों के बाथरूम में झांकना पसंद है, वो खाली वक्त में करें लेक‌िन देश की कठ‌िनाइयों पर भी ध्यान दें।

मौलाना बुखारी, कल्बे जव्वाद की नाराजगी के सवाल पर अखिलेश ने कहा, लखनऊ वाले मौलाना के ल‌िए अखिलेश ने कहा, वह बहुत अच्छे हैं। उनके आसपास सुंदरता हम ही लेकर आए हैं। थोड़ी नाराजगी है उसकी वजह आप लोग बेहतर समझ सकते हैं। अभी वो बीजेपी के ल‌िए वोट मांग रहे थे अब बसपा के ल‌िए वोट मांग रहे हैं। और कहा, जो दिल्ली वाले मौलाना हैं वो कुछ भी कहें लेकिन अकेले में आशीर्वाद हम को ही देंगे।

गठबंधन में सीटों पर उलझाव पर राहुल ने कहा, यूपी में 403 सीटें हैं इनमें 99 फीसदी सीटों में दिक्कत नहीं है। 6-7 सीटों की बात है तो उसे भी सुलझा लिया जाएगा। अखिलेश ने कहा, बीजेपी दो युवाओं से घबरा गई है। केंद्र सरकार की योजनाओं पर ठीक से खर्चा नहीं हुआ है, भाजपा के इस आरोप पर आपका क्या कहना है? केंद्र से जो पैसा आया है उसका सही इस्तेमाल हुआ। अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार से ज्यादा पैसा तो कांग्रेस सरकार से‌ मिला था।

 

देखें 10 वादे

  1. युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्र‌श‌िक्षण से रोजगार की गारंटी।
  2. क‌िसानों को कर्ज से राहत, सस्ती ब‌िजली और फसलों के उच‌ित दाम।
  3. 1 करोड़ गरीब पर‌िवारों को 1000 मास‌िक पेंशन  और शहरी गरीबों को 10 रुपए में द‌िन का भोजन|
  4. मह‌िलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी और पंचायत व स्थानीय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण।
  5. 5 साल में हर गांव तक ब‌िजली, पानी और सड़क|
  6. दल‌ित एवं प‌िछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब पर‌िवारों को मुफ्त आवास|
  7. प्रदेश के सभी ज‌िलों को जोड़ती 4-लेन सड़क और प्रमुख शहरों में मेट्रो|
  8. लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्य व प‌िछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में ह‌‌िस्सेदारी|
  9. तेज और असरदार कार्रवाई के ल‌िए पुल‌िस का आधुन‌िकीकरण और यूपी-100 का योजनाबद्ध व‌िस्तार|
  10. कक्षा 9 से 12 तक सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिल

Related Articles

Back to top button