राष्ट्रीयलखनऊ

‘मोदी ने अमरीका को खुश करने के लिए मुसलमानों पर दिया बयान’

sapa logoलखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राम गोविन्द चौधरी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुसलमानों की राष्ट्रभक्ति को लेकर दिया गया बयान अमरीका को खुश करने के लिए है और मोदी को अपनी बातों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत तमाम हिन्दूवादी संगठनों की सोच और व्यवहार में उतारने के लिए कहना चाहिए। दूसरी तरफ अखिलेश सरकार के ही दूसरे वरिष्ठ मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा है कि मोदी को बयान देने से पहले मुसलमानों में अपनी पार्टी के प्रति विश्वास पैदा करना चाहिए। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की नसीहत पर मुसलमानों के बारे में सही बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया ने अनेक बार कहा है कि भाजपा को मुसलमानों को लेकर अपना नजरिया बदलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी नसीहत मान कर उनकी बात को ही दोहराया है कि मुसलमान देशभक्त हैं। चौधरी ने इसके साथ यह भी कहा कि मोदी का यह बयान विवशता में दिया गया है। मोदी अमेरिका को खुश करना और अपनी साम्प्रदायिक छवि को सुधारना चाहते हैं। वह लाख प्रयाास कर लें लेकिन उनके दामन पर लगा धब्बा कभी मिट नहीं सकता।

Related Articles

Back to top button