टॉप न्यूज़

मोदी मतलब ‘मेकर ऑफ डेवलप्ड इंडिया’ : नायडू

naiduफरीदाबाद। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का मतलब ‘मेकर ऑफ डेवलप्ड इंडिया’ है। बदरपुर-मुजेसर मेट्रो मार्ग का यहां मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए नायडू ने अपने मंत्रालय की योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि 3०० किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल नेटवर्क में से लगभग 2०० किलोमीटर नेटवर्क अकेले दिल्ली में पूरा किया गया है और 61० किलोमीटर मेट्रो लाइन का काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 62० किलोमीटर की नई लाइनें बिछाने की योजना बनाई जा रही है। नायडू ने यह भी कहा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में शामिल किया गया है और गुड़गांव को भी इसमें शामिल करने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रास्फार्मेशन के तहत हरियाणा के 2० शहर विकसित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button