टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी से मिलीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, रोहिंग्या पर हुई बातचीत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के दौरे पर भारत पहुंची हैं। शनिवार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री के बाद शेख हसीना का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाकात की।

मोदी और हसीना संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोनों देशों के बीच छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि परिवहन, कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण और संस्कृति के क्षत्र में छह-सात समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। दोनों नेता संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसका आपको कल पता चलेगा।’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रोहिंग्या शरणार्थियों, तीस्ता नदी के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। सूत्रों के अनुसार बातचीत के दौरान नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन पर बात नहीं होगी। दोनों नेताओं का जोर द्विपक्षीय सहयोग और संबंध बढ़ाने पर होगा। एनआरसी और अवैध प्रवासियों का मुद्दा ढाका के लिए चिंता का विषय है। रवीश कुमार ने फिलहाल एनआरसी को आंतरिक मामला बताया है।

Related Articles

Back to top button