मोसूल शहर छोड़ रेगिस्तानी गांवों की ओर भागा बग़दादी!
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन ISIS का चीफ अबु बक्र अल बगदादी इराक के मोसुल शहर से भाग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी अब अपनी जान बचाना चाहता है और वह रेगिस्तान की तरफ भाग गया है। बगदादी के भाग जाने के बाद अब उसके करीब तीन हजार लड़ाके इराकी फौज के साथ लड़ रहे हैं। वैसे अमेरिकी फौज और इराकी फौज को अभी तक उस ठिकाने का सही सही पता नहीं चला है जहां इस वक्त बगदादी छिपा है।
खबर है कि बगदादी अब किसी भी तरह के कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। एक ही दिन में कई बार वो अपने अड्डे बदलता है। इराक के ज्यादातर शहरी इलाकों में इराकी फौज बगदादी के आतंकवादियों पर भारी पड़ रही है। पिछले पांच महीने से अमेरिका के सहयोग से लड़ रही इराकी फौज ने मोसुल शहर को पूरी तरह घेर लिया है और हर रोज़ जबरदस्त बमबारी हो रही है। इसलिए बगदादी रेगिस्तानी गावों की तरफ भागा है। जहां गांवों में उसको शरण और समर्थन देने वाले लोग काफी संख्या में हैं।