राष्ट्रीय
मोस्ट वाॅन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की 12 प्रॉपर्टी नीलाम होंगी, कौन होगा खरीदार?
मुंबई. मुंबई धमाकों के गुनहगहार मोस्टर वाॅन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में 12 प्रॉपर्टियों की नीलामी की जानी है। छोटा राजन को भारत लाने के बाद अब दाऊद के गिरेबां पर सरकार ने हाथ डाला है।
देखना यह है कि करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कौन आगे आता है? इसे लेकर क्यूरोसिटी है और शंका भी। कारण यह कि ये प्रॉपर्टी खरीदना यानी दाऊद को ललकारना और जांच विभाग का सामना करना। ऐसे में सरकार, पुलिस और अपराध जगत का ध्यान इस नीलामी पर लगा हुआ है। नीलामी की प्रोसेस 3 से 8 दिसंबर के बीच मुंबई में होनी है। नए खरीददारों पर फैसला इसके बाद होगा।
लेनदेन पर दाऊद की नजर?
– उधर, पाकिस्तान में बैठे दाऊद की मुंबई में आर्थिक लेनदेन पर नजर बनी हुई है। कभी दाऊद के आगे-पीछे घूमने वाले और आज के बिल्डर या उसी के जैसे गुंडे ही उसका कारोबार चोरी-छिपे संभाल रहे हैं।
– दाऊद के भारत से भाग जाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसकी प्रॉपर्टीज की जानकारी निकाली और कब्जे में लेना शुरू किया।
– सरकारी कागजों में लिखा है कि ये संपत्तियां सील हैं, लेकिन आज भी इनमें से कई का कमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है।
– सरकार ने ये संपत्ति बार-बार सील की, तब भी अवैध तरीके से उसे वे लोग ही फिर कब्जे में ले लेते हैं।
– अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रॉपर्टी नीलाम करने का तरीका अपनाया है।
एक बार हो चुकी है नीलामी की कोशिश, नहीं मिला था कोई खरीददार
– पूर्व आईपीएस अफसर सुधाकर सुराड़कर कहते हैं कि पहले भी दाऊद की एक प्रॉपर्टी नीलामी के लिए आई थी। तब उसे किसी नेे खरीदा नहीं था। लेकिन इस बार जरूर अच्छा नतीजा मिलेगा।
– मुंबई की अश्विन एंड कंपनी पर इस नीलामी की जवाबदारी है। कंपनी के मालिक अश्विनभाई ने पुष्टि करते हुए भास्कर को बताया कि 3 दिसंबर से नीलामी की प्रोसेस शुरू होगी। खरीददार 8 दिसंबर तक संपत्ति देख सकते हैं। 9 दिसंबर को बोली लगाई जाएगी।
– इसमें भुलेश्वर में याकूब स्ट्रीट की रहवासी इमारत, ताड़देव का इंडस्ट्रियल गाला शेड, भायखला का एक गॉर्डन हॉल और राजगारा मेंशन में एक से चार मंजिल तक की प्रॉपर्टी शामिल है।