राष्ट्रीय

मोहसिन साइरस मिस्त्री साहित्य पुरस्कार के लिए चयनित

bookनई दिल्ली (एजेंसी)। साइरस मिस्त्री की ‘क्रॉनिकल ऑफ कोप्र्स बियरर’ मोहसिन हमीद की ‘हाऊ टू गेट फिल्थि रिच इन राइजिंग एशिया’ और नियोमी मुनावीरा की ‘आइलैंड ऑफ ए थाउजेंड मिरर्स’ को डीएससी दक्षिण एशियन साहित्य पुरस्कार 2०14 के लिए चुना गया है। इनके अलावा  नदीम असलम की ‘द ब्लाइंड मैंस गार्डन’  आनंद के दो अनुवाद ‘बुक ऑफ डिस्ट्रेक्शन’ और बेनयामिन की ‘गोट डेजस में भी 5० ००० डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए होड़ होगी।
इस सूची की घोषणा बुधवार को लंदन में एक समारोह में की गई थी। निर्णायमंडल में संपादक-लेखक अंतरा देव सेन  अनुवादक-लेखक अमीना सैय्यद  ब्रिटिश पत्रकार रोजी बॉयकॉट और पॉल यामाजाकी शामिल हैं। अंतरा देव सेन ने कहा  ‘‘साहित्य को आंकना आसान नहीं है। स्टाइल का ध्यान  मुहावरे  विषय  संरचना  लक्षण  मौलिकता और अन्य कारकों को देखना होता है।’’ विजेता की घोषणा जनवरी में  जयपुर साहित्य महोत्सव में की जाएगी। पाकिस्तान के एच.एम. नकवी  श्रीलंका के शेहन करुणतिलका और भारत के जीत थायल इसके पूर्व विजेता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button