ज्ञान भंडार

मौत के तीन दिन पहले जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट

death_certificate_date_2017113_111751_13_01_2017धरमजयगढ़ स्थित मेसर्स बीपीसीएल पेट्रोल पम्प के सेल्समैन गणेशराम यादव की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सेल्समैन गणेशराम यादव की मौत 28 अक्टूबर को हुई। वहीं मृतक के पिता को 10 जनवरी को दिए मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु की तिथि 25 अक्टूबर दर्ज की गई। इसको लेकर मृतक के पिता चक्रोराम यादव ने आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले का मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हो गया। कहीं रसूखदार पेट्रोल पम्प संचालक को बचाने सारा खेल तो नहीं खेला गया? मामले को लेकर मृतक के पिता ने प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा से किया गया है।

अब सेल्समैन की मृत्यु के बाद मृतक के पिता चक्रोराम ने पंप संचालक समेत कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। जिस तरह से गणेशराम के मृत्यु प्रमाण पत्र में तीन दिन पहले मृत्यु की तिथि जारी की गई है। उनका आरोप है कि ऐसा पम्प संचालक को बचाने किया गया है।

बड़ी गलती पर पर्दा डालने की तैयारी

मृत्यु प्रमाण पत्र जारीकर्ता उप रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु लखीराम स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्घ किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय द्वारा मामले में पर्दा डालने की तैयारी शुरू कर दी है। जब जिला चिकित्सालय के सांख्यिकी अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि गलती हो गई। आखिर इस तरह की गलती हो कैसे गई, यह बड़ा सवाल है। आखिर पेट्रोल पम्प के सेल्समैन गणेशराम यादव की मृत्यु प्रमाण पत्र में ही गलत तिथि कैसे अंकित हो गई। कहा जा रहा है कि यदि मृत्यु प्रमाण पत्र में तिथि गलत डाली गई है तो मजदूर का केस ही कमजोर हो जाएगा।

आखिर कब जागेगा प्रशासन

पेट्रोल पंप को लेकर सालों से कई तरह की बातें सामने आ रही है, लेकिन उसमें प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रहा। इसीलिए मृतक गणेशराम के पिता चक्रोराम को लगता है कि पंप संचालक के रसूख से उसे न्याय नहीं मिल पाएगा। उसका कहना है कि उसके बेटे की मौत के बाद जिसतरह से दस्तावेजों में हेराफेरी दिख रही है उससे भी उसे लग रहा है कि आरोपी बच जाएगा।

उक्त मृत्यु प्रमाण पत्र गलती से जारी हो गया है। सूचना के बाद इसे रायपुर से अनुमति लेकर सुधार कर नया मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। – कांति साहू, सांख्यिकी अधिकारी, एमआरडी शाखा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल

पेट्रोल पम्प संचालक को बचाने ही गलत मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कि या गया है। जिला प्रशासन ने मेरी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे मैं गृह मंत्री से मुलाकात कर सारी बातें बताई हैं। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मेरे द्वारा प्रधानमंत्री को भी सारे दस्तावेजों के साथ एक शिकायत पत्र प्रेषित किया गया है।- चक्रोराम यादव, मृतक गणेश राम के पिता

 

Related Articles

Back to top button