दिल्लीराष्ट्रीय

मौलाना अबुल कलाम आजाद पर वेब पोर्टल शुरू

molanaनयी दिल्ली (एजेंसी। सरकार ने आज स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती के मौके पर उन पर आधारित एक वेब पोर्टल की शुरूआत की। पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू . मौलाना आजादहेरिटेज . ओआरजी की शुरूआत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के़ रहमान खान ने की और इसमें एक स्वतंत्रता सेनानी  इस्लामी विद्वान तथा पत्रकार के रूप में आजाद की दुर्लभ तस्वीरें  वीडियो और उनके कार्यों की जानकारी उपलब्ध होगी। इस मौके पर योजना आयोग की सदस्य और आजाद की जीवनी लिखने वाली सईदा हमीद  बुनियादी संरचनाओं  जन सूचना पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला उपस्थित थे। राज्यसभा सदस्य नजमा हेपतुल्ला भी कार्यक्रम में मौजूद थीं जो आजाद के खानदान से ताल्लुक रखती हैं।पित्रोदा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस  जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे महापुरषों पर ऐसे और भी पोर्टल बनाये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button