अजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

मौसम खत्री, पूजा ढांडा ने सिल्वर, रेसलर बजरंग ने राष्ट्रमंडल खेल में जीता स्वर्णपदक

नई दिल्ली : 17 गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के अब तक 39 मेडल हो गए हैं। बजरंग ने फाइनल मैच में वेल्स के रेसलर को सिर्फ 80 सेकंड में हरा दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन शुक्रवार को रेसलिंग में भारत ने चार मेडल जीते। रेसलर बजरंग ने फाइनल में वेल्स के केन चारिग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, मौसम खत्री और पूजा ढांडा ने सिल्वर मेडल जीता। चौथा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में आया। इसे दिव्या काकरन ने जीता। इससे पहले, गुरुवार को सुशील कुमार, राहुल अवारे, बबीता कुमारी और किरण ने मेडल जीते थे। रेसलिंग इवेंट में भारत के अब तक 8 मेडल हो गए हैं। इस तरह सभी इवेंट में भारत अब तक 39 मेडल अपने नाम कर चुका है। इनमें 17 गोल्ड हैं। फिलहाल वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। रेसलर बजरंग ने 65 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में चारिग को 10-0 से हराया। उन्होंने तकनीकी दक्षता (टेक्निकल सुपीरिआरटी) के आधार पर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने मात्र 80 सेकंड में ही विरोधी पर 10 अंक हासिल कर लिए थे। गौरतलब है कि रेसलिंग में कोई खिलाड़ी जैसे ही अपने विरोधी के खिलाफ 10 अंक की लीड बना लेता है तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है, फिर चाहे बाउट पूरी होने में कितना ही समय क्यों न बचा हो।

Related Articles

Back to top button