लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है, कि अगले दो से तीन दिनों के बीच यूपी के विभिन्न जिलों में फिर से बारिश होगी। बीते कई दिनों से लखनऊ में बारिश की वजह से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया था, मगर मौसम में आये बदलाव की वजह से फिर से चटख धूप निकलने लगी थी। धूपकी वज़हसे गर्मी काफी बढ़ गयी है| वहीं बारिश की खबर ने फिर से लोगो को राहत दी।
वहीं राजधानी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है जिससे दबाव वाला क्षेत्रफल बन रहा है। इससे आसार यही है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में फिर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी तक प्रदेश में 25 प्रतिशत मॉनसून की बारिश हो चुकी है। इस बार प्रदेश में मॉनसून देर से आया मगर अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में भी आ गए। बता दें कि यूपी में शारदा, घाघरा और गंगा जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं। बारिश बंद होने के बाद नदियों का जलस्तर कम हुआ है।