स्वास्थ्य
म्यूजिक थैरेपी का क्या कहना, कैंसर में भी कारगर
हैरानी होगी आपको यह जानकर कि म्यूजिक थैरेपी कैंसर में भी कारगर है। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। अगर कोई कैंसर पीडि़त है, तो उसका तनाव म्यूजिक से कम किया जा सकता है। जानिए क्या कुछ सामने आया इस शोध में…
कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार म्यूजिक थैरेपी से कैंसर पीडि़तों का तनाव कम हो सकता है। यह प्रयोग 11-24 साल के बीमारी से पीडि़त किशोरों व युवाओं पर किया गया। इसमें इन्हें गीत लिखकर और संगीत देकर एक म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए कहा गया।
उन्होंने इस कार्य के लिए तीन हफ्ते का समय लिया। वीडियो बनाने के बाद जब इस समूह का शोधकर्ताओं ने दोबारा अध्ययन किया तो पाया कि उनमें तनाव का स्तर काफी कम था और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वद्धि हुई थी।
साथ ही इस शोध के दौरान उनका परिवार और दोस्तों से संबंध भी बेहतर हुआ और शारीरिक विकास सामान्य हुआ।