अन्तर्राष्ट्रीय

यमन में अलकायदा के 2 आतंकवादी ढेर

yaman-alkayadaसाना। यमन के दक्षिणपूर्वी प्रांत हाद्रामाउत में बुधवार को सेना की एक जांच चौकी पर यमनी सुरक्षा बलों और संदिग्ध अलकायदा आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और चार अन्य को हिरासत में ले लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  एक अधिकारी ने बताया  ‘‘वाडी हाद्रामाउत की एक सैन्य जांच चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटकों और गोले बारूद से भरे अलकायदा वाहन को रोका और गोलीबारी की। एक घंटे चली इस मुठभेड़ में दो आतंवादी मारे गए और चार अन्य हिरासत में ले लिए गए।’’अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपाए गए भारी हथियार भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। एक स्थानीय खुफिया अधिकारी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया  ‘‘पकड़े गए अलकायदा आतंकवादियों को सेना के हेलीकॉप्टर से यमन की राजधानी पहुंचाया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।’’ एक उच्च सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 37वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हाद्रामाउत घाटी के कई संदिग्ध अलकायदा ठिकानों पर गोलाबारी की थी। उन्होंने बताया कि गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Related Articles

Back to top button