नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक मामले में सोमवार को रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन भेजा है। अनिल अंबानी को यह समन मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले भेजा गया है। ईडी के अफसरों ने बताया कि अनिल अंबानी को सोमवार को मुंबई स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिलायंस समूह की कंपनियों ने बैंक से तकरीबन 12 हजार 800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था, जो एनपीए हो गया।
गौरतलब है की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन आदि ग्रुप ने यस बैंक से कर्ज लिया था।