यह है नाइट क्रीम लगाने का सही तरीका
नाईट क्रीम आप रोज ही सोते वक्त लगाते होंगे लेकिन यह जरूर जान लीजिए कि इसे लगाने का तरीका सही है या नहीं!
– अगर आपकी स्किन ऑइली है तो ऑइल फ्री नाईट क्रीम लगाएं। स्किन ड्राय है तो हेवी क्रीम बेस वाली नाईट क्रीम चुनें।
– माइल्ड क्लेंजर से सबसे पहले चेहरा अच्छी तरह से धो लें।
– अब चेहरे को पैट-ड्राय करें।
– हल्के हाथ से ऊपर की तरफ केवल अंगुलियों से मसाज करें। कभी भी क्रीम को आंखों के आसपास नहीं लगाएं।गर्दन पर भी क्रीम लगाना चाहिए।
– सोने से आधे घंटे पहले नाईट क्रीम लगा लें।
– बीच में रूटीन ब्रेक नहीं करें। इसे रोज ही लगाएं।
याद रखें …
जब आप सोते हैं तब नाईट क्रीम आपकी स्किन पर काम करती है। ये स्किन को पोषण देती हैं। जब हम सोते हैं तब स्किन क्रीम को ज्यादा बेहतर सोक पाती हैै। रिंकल्स और ड्राइनेस दूर रखने के लिए नाईट क्रीम लगाना बेहद जरूरी हो जाता है, इससे स्किन हेल्दी नजर आती है। नाइट क्रीम में मौजूद कोलेजन, विटामिंस और एमिनो एसिड सेल की ग्रोथ को रफ़्तार देते हैं। आमतौर पर नाईट क्रीम हर स्किन टाइप को सूट करती है। रोज नाईट क्रीम लगाने से स्किन पर झुर्रियां नहीं आती और कॉम्प्लेक्शन भी एक जैसा रहता है।